सरायकेला: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अनुबंध कर्मचारी महासंघ के बैनर तले जिला ईकाई द्वारा पीएचईडी कार्यालय के समक्ष सोमवार को धरना- प्रदर्शन किया गया. संघ के जिलाध्यक्ष श्याम प्रमाणिक के नेतृत्व में अनुबंध कर्मियों ने नई नियुक्ति का विरोध करते हुए वर्त्तमान में कार्यरत कर्मियों का ही समायोजन करने की मांग किया. बताया गया कि संघ के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में कर्मी 13 नवंबर तक धरना प्रदर्शन करेंगे. इसके पश्चात 15 नवंबर से 20 नवंबर तक पूरे राज्य में स्वच्छता कर्मी कलमबंद हडताल पर रहेंगे. इसके बावजुद सरकार स्तर से पहल नही किया जाता है तो 21 नवंबर से पूरे राज्य में अनुंबंध कर्मी अनिश्चीत कालीन हडताल पर चले जाएंगे. जिलाध्यक्ष श्याम प्रमाणिक ने बताया, कि मांगों को लेकर एक नवंबर से छह नवंबर तक काला बिल्ला लगा कर विरोध करते हुए कार्य किया गया था, बावजूद इसके सरकार के स्तर से किसी प्रकार की पहल नही की गई है. जिलाध्यक्ष प्रमाणिक ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-1 अन्तर्गत राज्य के सभी जिलों में विगत कई वर्षों से कार्यरत है. इस कार्यकाल के दौरान स्वच्छता कर्मियों ने लगन से राज्य एवं जिला को देश स्तर पर कई उपलब्धियां भी दिलायी है, परन्तु स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अन्तर्गत पूर्व से कार्यरत कर्मियों को केन्द्र सरकार के मनाही के उपरान्त भी कार्यमुक्त करते हुए नई नियुक्ति प्रक्रिया अपनायी जा रही है. कर्मियों ने सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए पूर्व से कार्यरत कर्मियों को फेज-2 में अन्य राज्यों की तरह समायोजित करते हुए शेष पदों पर नियुक्ति करने हेतु आग्रह किया गया है, लेकिन विभाग संज्ञान नही ले रही है. मौके पर मनीष कुमार माहली, सूरज सिंह जामुदा, जियाउल हक, अनेश महतो, मनमोहन लोहरा, मानगोबिन्द महतो, मोनिका महतो, गोबर्धन महतो, बिरेन्द्रनाथ महतो, सुनील बेसरा, समर झा, जीत सिंह सोय सहित अन्य उपस्थित थे.
Sunday, January 19
Trending
- chandil-police-success चांडिल: दिलीप गोराई हत्याकांड का पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा, बेटा ही निकला सुपारी किलर, दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार
- saraikela-police-action सरायकेला: कुचाई पुलिस ने अवैध अफीम की खेती में लगे दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 5.03 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
- saraikela-bjp-loss कांड्रा: नहीं रहे भाजपा नेता बीएन सिंह; पार्टी का झंडा ओढ़ाकर भाजपाइयों ने दी अंतिम विदाई video
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा