खरसावां: मंगलवार को खरसावां विस क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा (जेएलकेएम) के प्रत्याशी रुप में पांडू राम हाईबुरु तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में खूंटपानी के प्रेम कांडेायांग ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान जिला मुख्यालय सरायकेला में दिन भर गहमा गहमी रही.
पांडूराम हाईबुरू के नामांकन में उमड़ी भारी भीड़
खरसावां विस क्षेत्र से झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा (जेएलकेएम) के प्रत्याशी रुप में पांडू राम हाईबुरु उर्फ सिरजोन हाईबुरु ने नामांकन पत्र दाखिल दाखिल किया. इस दौरान भारी भीड़ उमड़ी पड़ी. खरसावां के शहीदों को नमन करते हुए आकर्षणी पीठ पर माथा टेका. इसके पश्चात सराकेला पहुंचकर निर्वाची पदाधिकारी के पास नामांकन पत्र दाखिल किया. नामंकन पत्र दाखिल करने के पश्चात पांडूराम हाईबुरु ने कहा कि खरसावां विस क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति बदतर है. युवाओं के समक्ष रोजगार बड़ी समस्या बनी हुई है. इन सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेंगे. शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार आदि मुद्दों को लेकर विस चुनाव में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि विस्थापितों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि आम जनता से जुड़े मुद्दें ही उनके मुद्दे है.
नामांकन के दौरान ये रहे मौजूद
नामांकन जुलूस के दौरान मुख्य रुप से दामोदर सिंह हांसदा, पार्टी के कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष नवीन महतो, जिलाध्यक्ष दीपक महतो, अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय महासचिव कियाम हुसैन, मोहम्मद नसीम, महेश महतो, ललित महतो, तपन महतो, विजय महतो, पोली हो, मिथिलेश बानरा, सुबोध महतो, सुमित महतो, लक्ष्मण हेंब्रम, आकाश महतो, दीपक बायपाई , सुकराम सोय समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
एमए बीएड है पांडूराम हाईबुरु
पांडूराम हाईबुरु खरसावां के रिडींगदा गांव के रहने वाले है. एमए व बीएड तक की पढ़ाई करने वाले पांडूराम हाईबुरु जेबीकेएसएस व जेएलकेएम गठन के समय से ही संगठन से जुड़े हुए है. वर्तमान में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय महासचिव है. पार्टी के हर आंदोलन में केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो के साथ रहे है. पांडुराम के ऊपर कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं है.