सरायकेला: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरायकेला- खरसावां जिला परिवहन पदाधिकारी ने नो एंट्री से संबंधित आदेश जारी किए हैं. यह आदेश गुरुवार और शुक्रवार के लिए होगा.
इसके तहत गुरुवार को संध्याकालीन अर्ध्य को ध्यान में रखते हुए अपराह्न 12:00 से रात्रि 10:00 बजे तक सरायकेला- चाईबासा रोड पर भाजपा कार्यालय के समीप, सरायकेला- खरसावां रोड पर बिरसा चौक से 100 मीटर पहले. कांड्रा- चौका- चांडिल रोड गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा के पास, आदित्यपुर टोल मोड़ के पास और खरखाई ब्रिज के उसे पार और अगले दिन यानि प्रातःकालीन अर्ध्य के मद्देनज़र प्रातः 2:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक उक्त मार्ग पर सभी प्रकार के माल वाहक छोटी बड़ी वाहनों का परिचालन पूरी तरह वर्जित रहेगा. वहीं कांदरबेड़ा से शहरबेड़ा तक गुरुवार को अपरण 1:00 से रात्रि 8:00 बजे तक और शुक्रवार को प्रातः 3:00 बजे से सुबह 10:00 तक सभी प्रकार के माल वाहक छोटी/ बड़ी वाहनों का परिचालन एक तरफा यानि वन वे रहेगा. इस आशय की प्रतिलिपि सभी संबंधित विभागों के अलावा स्थानीय पुलिस- प्रशासन को भेज दी गई है.