नीमडीह: सरायकेला जिले के नीमडीह प्रखंड के चेलियामा (बिन्दुबेड़ा) गांव में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


विज्ञापन
कार्यक्रम में पीएलवी शुभंकर महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि दरअसल विश्व एड्स दिवस आपको याद कराता है, कि यह बीमारी अभी भी हमारे बीच है और इसे खत्म करने के लिए हमें लगातार कोशिशें करते रहना होगा. इसके अतिरिक्त पीएलवी ने एड्स से बचाव, एड्स फैलने के तरीके आदि कि जानकारी दी. इस अवसर पर करमचंद महतो, बाबुलाल सबर, देबा सबर, मंगली सबर, सुलोचना सबर , शंभु सबर आदि ग्रामीण उपस्थित हुए.
Video

विज्ञापन