सरायकेला/ Pramod Singh झारखंड स्पोर्टिंग क्लब नीलमोहनपुर के तत्वावधान आयोजित की जा रही दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को समापन किया गया. इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य कुंवर बानरा मौजूद रहे. मौके पर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनकी हौसला अफजाई की. अपने संबोधन में बोदरा ने कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें. उन्होंने रविवार को खेले गए 40 प्लस के टूर्नामेंट के फाइनल मैच के टीमों आदित्यपुर फुटबॉल क्लब और सरायकेला टाइगर के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फुटबॉल को किक मार कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया.
खचाखच दर्शकों की उपस्थिति में खेले गए फाइनल के रोमांचक मैच में सरायकेला टाइगर को हराकर आदित्यपुर फुटबॉल क्लब 40 प्लस विजेता बना. किलर मैन बुरुडीह तीसरे और तीन प्लेट फुटबॉल क्लब चौथे स्थान पर रहे. जबकि शनिवार को खेले गए ओपन एज ग्रुप टूर्नामेंट का विजेता सॉलिन सॉकर काशीडीह और उपविजेता रेट्रो 11 रहा. टूर्नामेंट में एसडीएम 11 तीसरे, राधा नगर फुटबॉल क्लब चौथे, हिदीबिली फुटबॉल क्लब पांचवें, राजेश स्पोर्टिंग छठवें, ऑफिशियल फुटबॉल क्लब सातवें और हो लैंड टोकलो टूर्नामेंट के आठवें स्थान पर रहा. समापन पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर विजेता टीमों और खिलाड़ियों पुरस्कृत किया गया. मौके पर झारखंड स्पोर्टिंग क्लब नीलमोहनपुर के अध्यक्ष लोदो तियु, महासचिव कुंवर बान सिंह, हो समाज युवा महासभा जिला अध्यक्ष विष्णु बानरा, सचिन बुद्धेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष जोगो तियु एवं सक्रिय सदस्य बिरसा बान सिंह, सिकंदर बान सिंह, सोनू बान सिंह, हर सिंह बानरा, सोनातन पूर्ति, संजय बान सिंह, मोटू बान सिंह एवं संजय सुरेन मुख्य रूप से उपस्थित रहे.