सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला में 21 वां झारखंड स्थापना दिवस सह बिरसा मुंडा जयंती पर सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा झारखंड आंदोलनकारी एवं महापुरुषें की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया गया. इस मौके पर उपायुक्त समेत जिले के वरीय पदाधिकारियों ने भगवान बिरसा मुंडा समेत झारखंड आंदोलनकारी एवं महापुरुषें की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण किया. मालयार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिला समाहरणालय के प्रांगण स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया. माल्यर्पण के बाद उपायुक्त ने राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए झारखंड राज्य की 21 वीं वर्षगांठ पर जिला एवं झारखंड राज्य के समस्त गणमान्य नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. माल्यर्पण के क्रम में झारखंड आंदोलनकारी एवं महापुरुषों को नमन करते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने पदाधिकारियों को इन महापुरुषों के सपने साकार करने के लिए समर्पित होकर कार्य करने का आहवान किया. उपायुक्त ने कहा कि झारखंड को एक विकासशील एवं आदर्श राज्य के निर्माण का संकल्प ही स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन होगा. उन्होंने जिला वासियों को राज्य व जिले के विकास में सहयोग की अपील की. उन्होने कहा कि कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के सपनों को साकार करना हम सभी का परम दायित्व है. उन्होंने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर जिला प्रशासन दृढसंकल्पित है तथा समाज के सभी वर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए 16 नवम्बर से पंचायत स्तर पर ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिलेवासियों से अपील है कि उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जाने तथा उनका लाभ लें. माल्यार्पण कार्यक्रम में आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराइबुरु, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, रेड क्रॉस सचिव देवाधिदेव चटर्जी, एसएमपीओ नंदन उपाध्याय एवं अन्य उपस्थित थे. उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के अनुमंडल समेत सभी प्रखंड, अंचल कार्यालयों एवं मुख्य चौक चौराहों पर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा/तैलीय चित्र पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण के द्वारा माल्यार्पण कर नमन किया गया.
Monday, November 25
Trending
- chandil-mla-savita-mahato-met-with-guruchan-kisku चांडिल: मुख्यमंत्री के मामा गुरुचरण किस्कु का हाल जानने ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंची विधायक सविता महतो; चिकित्सकों से ली स्वास्थ्य संबंधित जानकारी
- kharsawan-rural-football खरसावां: खमारडीह में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, विजेता हुए पुरस्कृत
- chaibasa-loss चाईबासा: गोईलकेरा हाईस्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक नव किशोर प्रधान का निधन
- purendra-narayan-congratulations आदित्यपुर: हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन को चुनाव में मिली सफलता पर राज्य की जनता को पुरेंद्र ने दी बधाई; कहा महागठबंधन सरकार में राजद की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
- ranchi-ichagarh-mla-met-with-hemant-soren रांची: ईचागढ़ की नवनिर्वाचित विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से की मुलाकत; दी प्रचंड जीत की बधाई
- saraikela-accident सरायकेला: बाइक और स्कूटी की आमने- सामने टक्कर महिला सहित दो घायल
- jamshedpur-bjp-leader-welcome जमशेदपुर: पूर्णिमा दास साहू को बधाई, उनकी जीत महिला सशक्तिकरण का उदाहरण: अंकित आनंद
- saraikela-accident सरायकेला: टेलर के टक्कर से ऑटो सवार घायल,महिला का टूटा पैर,चालक टेलर छोड़ भागा