सरायकेला (प्रमोद सिंह) 31 साल बाद फिर से सरायकेला अनुमंडल कार्यालय पुराने स्थल पर नए भवन में स्थापित हो गया है. मंगलवार को मंत्री चम्पई सोरेन ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया.
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य उर्फ टुलु उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश, एडीसी सुबोध कुमार, एसडीएम राम कृष्ण कुमार, एसडीपीओ हरविंदर सिंह बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.
video
वही मंत्री चंपई सोरेन ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया और कहा राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एसडीओ कार्यालय नए भवन में शिफ्ट हो रहा है, यह खुशी की बात है. मंत्री ने कहा इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी. उन्होंने जिले के लोगों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. बता दें कि पिछले दिनों सरायकेला में आयोजित “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम” के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नए अनुमंडल कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया था.
बाईट
चंपई सोरेन (मंत्री झारखंड सरकार)
इधर बार एसोसिएशन ने भी अनुमंडल कार्यालय के नए भवन का गर्मजोशी से स्वागत किया है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा जिले के अधिवक्ताओं के संघर्ष का परिणाम है, कि आज 31 साल बाद फिर से अनुमंडल कार्यालय अपने पुराने स्थल पर लौट आया है. इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी. मौके पर जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे.
बाईट
प्रभात कुमार (अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन)