SARAIKELA राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में सरायकेला प्रखंड अंतर्गत बांकसाही स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में “स्वयं सहायता समूहों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन दिनांक 18 से 19 अक्टूबर,2021 को किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने विधिवत किया. अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने हेतु समूहों को आगे आकर पहल करने का सुझाव दिया. आगे उन्होंने भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि केंद्र सरकार ग्रामीणों को डिजिटल इंडिया के बारे में जागरूक करने की दिशा में प्रयास कर रही है, ताकि भारत के श्रम शक्ति भविष्य में इसका प्रयोग कर समुचित लाभ उठा सके. आगे उन्होंने कहा, कि करेंसी नोट के प्रचलन को धीरे धीरे समाप्त करने के लिए ई- गवर्नेंस एवं सभी प्रकार के सरकारी काम को ऑन लाइन प्रक्रिया से जोड़ा जा चुका है. आगे उन्होंने महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों का सृजन करने के लिए अपने हुनर को विकसित करने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया.
आगे श्री गोप ने प्रतिभागियों को 26 अगस्त 2021 को केन्द्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री द्वारा प्रारंभ किए ई-श्रम पोर्टल के अन्तर्गत असंगठित श्रमिकों का डाटा बेस में निबन्धन कर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर प्राप्त करने हेतु प्रज्ञा केंद्र या ऑनलाइन निबन्धन करने का सलाह दिया, ताकि श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भविष्य में मिल सके. इस अवसर पर पूर्व शिक्षक तारापद साहू भी आमंत्रित किए गए थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, कि जागरूकता के बिना नारी शक्ति तथा समाज का विकास नहीं किया जा सकता है. अभी भी लोगों को सरकारी कार्यक्रमों के बारे में कोई जानकारी नहीं है जिसका मुख्य वजह अशिक्षा है. उन्होंने बोर्ड के कार्यक्रम को लोगों के प्रगति के लिए नितांत जरूरी बताया.
कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने किया. उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, महिला सशक्तिकरण तथा लेबर कार्ड बनाने की प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को जरूरी जानकारी दी. इस कार्यक्रम में बांकसाही, घोडालांग तथा डांगरडीहा की 10 स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 80 महिलाओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक निराकार महतो, पारा शिक्षक मनोज कुमार महतो, प्रकाश महतो, विकास कुमार प्रमाणिक, वार्ड सदस्य श्रीमती मुगली हरिजन आदि का सराहनीय योगदान रहा.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-10th-round-counting सरायकेला: दसवें राउंड की समाप्ति के बाद, चंपाई सोरेन 28905 मतों से आगे
- saraikela-9th-round-counting सरायकेला: नौवें राउंड की गिनती समाप्त, चंपाई सोरेन 35493 मतों से आगे
- gaya-nda-candidate-victory गया: हमारी जीत इमामगंज की जनता की जीत: दीपा मांझी.
- Test
- saraikela-8th-round-counting सरायकेला: आठवें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 39105 मतों से आगे
- kharsawan-fourth-round-counting खरसावां: चौथे राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई 13466 मतों से आगे
- ichagarh-third-round-counting ईचागढ़: तीसरे राउंड की समाप्ति पर झामुमो प्रत्याशी सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेएलकेएमके तरुण महतो से 298 मतों से आगे
- saraikela-7th-round-counting सरायकेला: सातवें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चम्पाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 40826 मतों से आगे