सरायकेला: विजयादशमी के अवसर पर जगन्नाथ सेवा समिति, सरायकेला द्वारा जगन्नाथ मंदिर के गुम्बज और अन्य मरम्मत कार्य पूजा अर्चना के बाद शुरू की गई. ज्ञात हो कि सरायकेला के प्राचीन ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर गुम्बज पर पेड़ पौधे उग आए थे, जिसके कारण मंदिर के शिखर के क्षतिग्रस्त होने की संभावना को देखते हुए पिछली बैठक में जल्द इसकी मरम्मत करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था. उसके लिए विजयादशमी के शुभ मुहूर्त को देखते हुए कार्य शुभारंभ करने पर सहमति बनी थी. कार्यक्रम में जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव, उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक, सचिव पार्थो दाश, सह-सचिव परशुराम कबी, रवि सतपथी, कोषाध्यक्ष राजीव महापात्र, सह कोषाध्यक्ष चिरंजीवी महापात्र, मार्गदशक मंडली के वरिष्ठ सदस्य सुधीर दाश, बादल दुबे, रमानाथ आचार्य, सुशांत महापात्र और कार्यकारिणी सदस्य पार्थो आचार्य, राजेश मिश्रा, अजय साहु, बद्रीनाथ दारोगा, दुखुराम साहु, तुषार दुबे, सुमित महापात्र, राजा ज्योतिषी, समीर सामल, सरोज सतपथी, गणेश सतपथी, सनत साहु, रीता दुबे, पुजारी ब्रह्मानंद महापात्र सहित अन्य सभी सदस्य और श्रद्धालु उपस्थित थे.


