सरायकेला: उपायुक्त अरवा राज कमल एवं सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार द्वारा बुधवार को समाहरणालय परिसर से केयर इंडिया द्वारा जागरूकता उदेश्य से संचालित दो कोविड टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह वाहन प्रखंड विकास पदाधिकारी की देखरेख में संबंधित प्रखंड में विभिन्न पंचायतो में घूम घूम कर लोगो को जागरूक कर केयर इंडिया के टीकाकरण टीम द्वारा टीका से वंचित लोगो को टीका लगया जा सकेगा. इसके लिए केयर इंडिया के टीम के साथ सहिया, सेविका, सहायिका की मदद से वैसी सूची तैयार की गई है जहां के लाभुकों ने कोविड का पहला या दूसरा टीका नहीं लिया है. उपायुक्त ने कहा यह कोविड टीका एक्सप्रेस जिले के वैसे गांव या पंचायत जहां टीका के प्रति लोगो में भ्रान्तिया है या वैसे गांव, पंचायत जहां कोविड टिका से अब भी लोग वंचित है वैसे क्षेत्रो में पहुंचेगी. यह वाहन माईकिंग के माध्यम से टीका के प्रति जागरूक भी करेगी ओर लोगो का टीकाकरण भी करेगी. उपायुक्त ने कहा जिले में कुचाई एवं नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में अब भी टीकाकरण की संख्या कम है. वैसे क्षेत्रो में विशेष कर इस वाहन के माध्यम से लोगो को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोगो का टीकाकरण किया जा सकें.


