अपने कोल्हान दौरे पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शनिवार को खरसावां के पोटका में नवनिर्मित 33/ 11 केवीए शक्ति उप केंद्र का उद्घाटन किया 2.14 करोड़ की लागत से बने इस विद्युत उप केंद्र से 35 गांवों को बिजली मिलेगी.
इस मौके पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि 20 साल पहले क्षेत्र में बिजली की स्थिति काफी बदतर थी. अब इसमें सुधार आया है. दीन दयाल ज्योति योजना के तहत गांवों का विद्युतीकरण किया जा रहा है. हर गांव तक बिजली पहुंचेगी. उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने के लिये बिजली जरूरी है. बिजली का उपयोग मानव संसाधन के लिये करना है. वर्तमान में बिजली विकास का मानक बन गया है. बिजली के बगैर अब कुछ भी काम होने वाला नहीं है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता विरेंद्र किस्कू ने स्वागत भाषण देते हुए बताया, कि पोटका शक्ति उपकेंद्र से 35 गांवों को बिजली मिलेगी. पोटका में बने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के 33/11 केवी शक्ति उप केंद्र में पांच-एमवीए क्षमता के दो-दो ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं. उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीसी अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश, पूर्व विधायक मंगल सोय, जिप अध्यक्षा शकुंतला माहली, आदि मौजूद रहे.
Exploring world