सरायकेला: जिला के लुपुंगडीह गांव में हर साल की भांति इस साल भी रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में सुनील सामड डांस ग्रुप और नवनीत डांस ग्रुप ने सैकड़ों दर्शकों का मन मोह लिया. इस रंगारंग कार्यक्रम में झारखंड आंदोलनकारी, फिल्म कलाकार और ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले झारखंड आंदोलनकारियों मे बुधराम हेम्ब्रम, विजय हेम्ब्रम, सेलाय बानरा, हरिचरण पाड़ेया, वीरेन्द्र पाड़ेया, बाया सरदार, धनपति सरदार ग्राम प्रधान में सुरेश हेम्ब्रम, दामोदर ओमंग, गोदय सामड एवं फिल्म कलाकारों मे हो फिल्म क्षेत्र की श्रेष्ठ हिरोईन पुष्पा संवैया, सरना फिल्म निर्माता सह निर्देशक सावन सोय, सुनीता देवगम, राज पुरती,रानी देवगम, निमन पुरती,अमन बिरूली, अश्मीर बोयपाई को नव युवक आदिवासी सरना समिति लुपंगडीह ने शाॕल ओढ़कर और मोंमेटो देकर सम्मानित किया. वहीं बुधराम हेम्ब्रम ने कहा कि अलग झारखंड पाने के लिए हम सबने काफी आंदोलन किया. काफी सारे शहीद हुए हैं. तब जाकर हम सबको अलग झारखंड राज्य मिला. वहीं सावन सोय ने आयोजक समिति को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया और कहा कि इसी तरह हासा भाषा आंदोलनकारियों को मान- सम्मान देते रहें, आने वाले समय मे हासा- भाषा की लड़ाई में बहुत सारे आंदोलनकारी हर घर से पैदा होते रहेंगे. वहीं मौके पर दोसरा पाड़ेया कृष्णा हेम्ब्रभ, सुभाष हेम्ब्रम ,विजय हेम्ब्रम, सचिन सोय आदि मौजूद रहे.