सरायकेला/ Pramod Singh सामाजिक सारोकार व जन सेवा के कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाने वाली आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर द्वारा बैशाख संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को लोगों के बीच चना, गुड़, जल व शरबत का वितरण किया गया. सरायकेला प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर चौक में गुरुवार को आदर्श युवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने राह चलते राहगीर, छात्र छात्राओ व आम जन के बीच चना- गुड़ व शरबत का वितरण किया.


इस दौरान राह चलते राहगीरों व बच्चों को सड़क में रोककर उनका सेवा किया गया. आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर के राजेन्द्र प्रधान ने बताया इस भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए चैत्र संक्रांति से चौक में प्रतिदिन शीतल पेय का वितरण किया जा रहा है. बैसाख संक्रांति पर चना- गुड़ शरबत व पानी का वितरण किया गया. गर्मी के मद्देनजर लोगों के बीच ठंड पेयजल का वितरण आगे भी जारी रहेगा. बताया गया कि इस भीषण गर्मी में शीतल पेयजल व शरबत का वितरण आमजनों को राहत दे रहा है जो पुण्य का कार्य है. आदर्श युवा समिति इस प्रकार का कार्य सदैव करती है इससे लोगो को भी काफी राहत मिलती है. साथ ही समाज में सामाजिक कार्य करने का संदेश भी जाता है. शिविर के सफल आयोजन में आदर्श युवा समिति के मकरध्वज प्रधान, अजीत प्रधान, देवाशीष प्रधान, प्रमोद प्रधान, राजेश प्रधान, अक्षय प्रधान, निमाय प्रधान, राजेन्द्र प्रधान, गोविंद प्रधान, रासु प्रधान, सत्यवान प्रधान, तरुण प्रधान, जलेंदर प्रधान व तपन प्रधान समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
