सरायकेला Report By Pramod Singh राष्ट्रीय कोल सेना के अध्यक्ष विष्णु बानरा के नेतृत्व में बुधवार को खरसावां शहीद वेदी पर परम्परानुसार शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके पश्चात राष्ट्रीय कोल सेना द्वारा खरसावां गोलीकांड के शहीदों के आश्रितों को शॉल देकर सम्मानित किया गया.
राष्ट्रीय कोल सेना के अध्यक्ष विष्णु बानरा ने बताया खरसावां गोलीकांड के शहीद परिवार के सदस्य हिन्दूसाई के लखन सिंह सोय, गुरुवारी सोय, रामचन्द्रपुर के मनिला हेम्ब्रम, खरसावां के सुनिता तापे व बेहरासाई के रामलाल हेम्ब्रम को सम्मानित किया गया. इसके अलावे खरसावां गोलीकांड से सम्बंधित अन्य सैकड़ो लोगों को भी सम्मानित किया गया. कोल सेना ने खरसावां गोलीकांड के सभी शहीदों को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर राष्ट्रीय कोल सेना के संरक्षक गणेश गागराई, सचिव कोल झारखंड बोदरा, कोषाध्यक्ष सुंदर बानरा, प्रवक्ता सिंह सोय, राजकिशोर लोहरा, बबलू कांडेयांग, गुड्डू पंडित, राजाराम महतो, सागर पंडा, रमेश महतो, मोहन जामुदा, प्रकाश हेंब्रम व शिवा जामुदा समेत अन्य उपस्थित थे.