खरसावां/ Ajay Kumar नालसा एवं झालसा सरायकेला- खरसावां के तत्वधान में रविवार को खरसावां प्रखंड के शिमला पंचायत के शिमला गांव में 90 दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान के तहत नशा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया गया.
विज्ञापन
साथ ही सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई. इस अवसर पर पीएलवी लक्ष्मी गुन्दुवा, अमर सिंह सुरीन, मुकेश कुमार साहू, दिनेश कुंभकार, आलोक साहू, ढाकेश्वर प्रधान, सचिन तियु, आंगनबाड़ी सेविका ललिता महाली, वार्ड सदस्य संजु महाली, समाजसेवी सोनाराम महतो, कुंती बहन आदि ग्रामीण उपस्थित थीं.
विज्ञापन