सरायकेला (प्रमोद सिंह) एक तरफ झारखंड सरकार महत्वकांक्षी योजना “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के जरिए समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने को लेकर प्रतिबद्ध है. पिछले 12 अक्टूबर से शुरू हुए इस महा अभियान को सफल बनाने में तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
पंचायत- पंचायत शिविर लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसका व्यापक असर भी देखने को मिल रहा है. मगर आठवें दिन सरायकेला प्रखंड के ऊपर दुगनी पंचायत के शिविर में बैंक की शिकायत पर बीडीओ भड़क उठे. उन्होंने बैंक के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए अविलंब लाभुकों का पेंशन नियमित रूप से उनके खातों में हस्तांतरित करने का निर्देश दिया.
video
दरअसल शिविर में ज्यादातर लाभुक वैसे आए जिनका महीनों से पेंशन नहीं मिल रहा था. बैंक पहुंचने पर उन्हें यह कहकर वापस कर दिया जाता था, कि उनका पेंशन अभी नहीं आया है. आने पर दिया जाएगा. इसकी जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार भड़क उठे. उन्होंने तत्काल बैंक अधिकारियों को तलब किया और पूरा मामला जाना.
सुनें क्या कहा ग्रामीणों ने
बाईट
गौर कालिंदी
बाईट
संध्या प्रधान (बैंक उपभोक्ता)
बाईट
मालती महतो (उपभोक्ता)
बाईट
माघे प्रधान (उपभोक्ता)
इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि वैसे लाभुक जो केसीसी लोन की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं, बैंक द्वारा लाभुकों के पेंशन से उसकी रिकवरी की जा रही है, जो कहीं से भी सही नहीं है. इसके लिए सभी बैंकर्स की बैठक बुलाई गई है. उन्होंने लाभुकों को आश्वस्त करते हुए कहा, कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा. सरकार की ओर से किसी का पेंशन नहीं रोका गया है.
बाईट
मृत्युंजय कुमार (बीडीओ- सरायकेला)
इधर सुबह से ही लाभुक शिविर में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते रहे. शिविर में पहुंचने वाले लोगों का हर संभव ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. शिविर में पहुंचने वाले लाभुकों की समस्याओं का समाधान दिलाने में जिला परिषद लक्ष्मी सरदार, मुखिया वसुंधरा देवी, पंचायत सेवक हरे कृष्ण प्रधान, प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सहित तमाम विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी तत्पर रहे. लाभुक शिविर में देर शाम तक पहुंचे और अपनी समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान प्राप्त किया, जिससे लाभुकों के चेहरे खुशी से खिल उठे. प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सरकार के इस जन कल्याणकारी अभियान का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. जैसे- जैसे यह अभियान आगे बढ़ रहा है, पंचायत दर चायत लाभुकों की भीड़ जुट रही है. इसके माध्यम से जरूरतमंद लाभुकों को तत्काल समाधान दिलाया जा रहा है. हर तरह की योजनाओं का लाभ यहां ग्रामीण ले रहे हैं. वही दर्जनभर लाभुकों को प्रमाण पत्र भी सौंपा गया. लाभुकों ने बताया कि काफी समय से वे सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए परेशान थे. इस शिविर में आते ही उन्हें समाधान मिला. उन्होंने सरकार के प्रति आभार जताया.