सरायकेला: सरायकेला प्रखंड अंतर्गत पांड्रा गांव में स्थापित हरि मंदिर का फ्लोर बीते दिनों क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद अवकाश का दिन पाते हुए रविवार को सभी ग्रामीणों ने एकजुटता के साथ श्रमदान करते हुए हरि मंदिर के क्षतिग्रस्त हुए फ्लोर की ढलाई की. इस अवसर पर गांव के सभी महिला एवं पुरुष मिलकर फ्लोरिंग का काम संपन्न किए. मौके पर गांव के शिक्षक मनोज महतो ने बताया कि हरि मंदिर गांव के आस्था का केंद्र बिंदु रहा है परंतु बीते दिनों फ्लोर के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण भक्तों को हरि मंदिर में प्रवेश के दौरान कठिनाई होती थी. साथ ही हरि संकीर्तन के लिए भी दिक्कतें हो रही थी, जिसे देखते हुए ग्राम वासियों के सामूहिक निर्णय के साथ श्रमदान करते हुए हरि मंदिर के फ्लोर का ढलाई कार्य संपन्न किया गया.
विज्ञापन
विज्ञापन