सरायकेला: बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो ने पार्टी आलाकमान, मुख्यमंत्री और कल्याण मंत्री चंपई सोरेन सहित जिले की तमाम जनता और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. डॉ महतो ने कहा, कि उन्होंने सदैव पार्टी में एक संजीदा भूमिका निभाई है. समर्पित और निष्ठापूर्वक उन्होंने हमेशा अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन किया और पार्टी के साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहे. उसी का नतीजा है, कि पार्टी ने उन्हें दो बार जिला अध्यक्ष और इस बार बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है. विदित हो कि डॉ महतो के जिला अध्यक्ष रहते विगत विधानसभा आम चुनाव में झामुमो ने जिले के तीनों विधानसभा सीट पर एकतरफा जीत दर्ज की है. उन्होंने आगे कहा, कि इस सफर में हमेशा गुरूजी, मुख्यमंत्री और कल्याण मंत्री का आशीर्वाद और मार्गदर्शन रहा. साथ ही जिले की तमाम जनता और कार्यकर्ताओं का भी अभूतपूर्व सहयोग रहा. इन सभी कारकों के बिना यह मुकाम हासिल करना नामुमकिन था. माननीय हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है. जो नयी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसमें भी वे ईमानदारीपूर्वक शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
इसके अलावा सदस्यों में राजेंद्र लायक, मो. मुर्तेज, रानी हेंब्रम, नरेन गोप, करम सिंह मुंडा, छोटराय किस्कू, सुरेश धारी और देबू चटर्जी को भी जगह मिली है.
Friday, November 22
Trending
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण