सरायकेला: सरायकेला स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड कर्मी एवं संकुल साधन सेवियों की साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रवि कांत भकत की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में कुल 10 एजेंडों पर निर्देश दिए गए. जिसमें शिक्षा प्रोफाइल 2 दिनों के अंदर अपडेट करने, सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने, कक्षा 6 से 12 वीं में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं का शत प्रतिशत ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाने, ई- विद्यावाहिनी पोर्टल में सभी बच्चों का वेरीफिकेशन 2 दिनों के अंदर पूरा करने, आधार एवं बैंक अकाउंट अपडेट नहीं होने वाले बच्चों का 2 दिनों के अंदर अपडेट करवाने, निष्ठा प्रशिक्षण 3.0 में सभी शिक्षकों को नामांकन करवाने, नामांकित सभी बच्चों को डीजी साथ क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने, सभी दिव्यांग बच्चों को एसडीएमईएस एवं पीएमएस पोर्टल में अपलोड करवाने, विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों का नाम डहर और प्रबंध पोर्टल में अपलोड करवाने तथा मुख्यमंत्री छात्रवृति के लिए छूटे हुए सामान्य जाति के बच्चों का नाम उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए. बैठक में कंप्यूटर ऑपरेटर राजाराम महतो, एमआईएस कोऑर्डिनेटर राहुल घोष, संकुल साधन सेवी काली पद महतो, हृदयानंद महतो, राजकुमार प्रधान, महेश प्रसाद महापात्र उपस्थित रहे.

