सरायकेला: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत स्थानीय एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले 14 छात्र- छात्राओं को फॉर्म 6 भरकर नया मतदाता बनाया गया. कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को भावी मतदाता होने के संबंध में जानकारी दी गई. साथ ही वोटर हेलपलाइन एप्प डाउनलोड करने की भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार उपस्थित थे. जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि जिनका उम्र 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष पूरा हो रहा है, वह अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु बीएलओ से संपर्क कर फार्म भरें. बीडीओ ने कहा कि आप मतदाता सूची में नाम आप ऑनलाइन भी दर्ज कर सकते हैं इसके लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं. जागरूकता कार्यक्रम में प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी विमला तिर्की, प्राचार्य अंबिका प्रधान, बासुदेव राम, बीएलओ जनार्दन बेहरा व शुभेंदु कवि सहित अन्य उपस्थित थे.


