सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला के नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) दिलीप कुमार खलखो ने रविवार को अपना पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के पश्चात पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसडीपीओ ने कहा पूरे अनुमंडल क्षेत्र में विधि- व्यवस्था के साथ ब्राउन सुगर के कारोबार को जड़ से मिटाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
आर्थिक अपराध पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी और सभी मामलों में विधि सम्मत सख्ती से निपटा जाएगा. एसडीपीओ खलखो ने कहा कि आम पब्लिक के कार्यों को प्राथमिकता दिया जायेगा. मामलों का त्वरित निष्पादन करने के साथ- साथ आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करना प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शराब माफियाओं व आपराधिक लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जाएग. उन्होंने लोगों से भी पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है. श्री खलको ने कहा कि वे लोगों के साथ तालमेल स्थापित कर क्षेत्र की विधि- व्यवस्था को एक नया आयाम देने की पूरी कोशिश करेंगे. पदभार ग्रहण करने के पश्चात एसडीपीओ ने कार्यालय कर्मियों से परिचय प्राप्त करते हुए किसी भी कार्य से कार्यालय पहुंचने वाले आगंतुकों से मित्रवत व्यवहार करने की बात कही. इससे पूर्व एसडीपीओ का पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने स्वागत किया. जानकारी हो कि श्री खलखो इससे पूर्व चाईबासा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थे.