सरायकेला: बुधवार को न्यायाधीश रमाशंकर सिंह ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरायकेला का पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद पीडीजे बार भवन पहुंचे जहां अधिवक्ताओं से मुलाकात की और आपसी तालमेल के साथ न्यायपालिका को बेहतर बनाने की बात कही.

विज्ञापन
बार भवन पहुंचने पर अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया. बता दें कि रमा शंकर सिंह की प्रतिनियुक्ति पूर्व में ही की गई थी. 30 अप्रैल को पीडीजे विजय सेवानिवृत्त होने वाले थे. इससे पूर्व ही उन्हें निलंबित कर दिया गया जिसके बाद कुमार क्रांति प्रसाद को पदभार सौंपा गया था.

विज्ञापन