सरायकेला: सरायकेला के अग्रसेन मारवाड़ी धर्मशाला में बुधवार को मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता की अध्यक्षता में मारवाड़ी युवा मंच का पुनर्गठन किया गया. कार्यक्रम में राहुल अग्रवाल को अध्यक्ष तथा आशुतोष चौधरी को उपाध्यक्ष चुना गया.
गठन किए गए नई कमेटी में चयनित सभी नए सदस्यों को प्रांतीय महामंत्री एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय चेतानी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता ने कहा कि सत्र 2021-22 के कमेटी अध्यक्ष रहे सुमित चौधरी और सचिव विकास अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में सरायकेला शाखा को काफी बेहतर बनाया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि मारवाड़ी युवा मंच पूरे राष्ट्र में 800 शाखाओं द्वारा समाज सेवा का नया सोपान लिख रहा है. सत्र 2022- 23 के अध्यक्ष और उनकी टीम मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रांतीय कार्यक्रम के साथ स्थानीय सरायकेला एवं आसपास के क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों को बढ़- चढ़कर पूरा करेगा.
कार्यक्रम में कमेटी का विस्तार करते हुए आशुतोष चौधरी और अनमोल सेक्सेरिया को सचिव, नीतीश चौधरी उर्फ हनी को कोषाध्यक्ष, अनमोल चौधरी को मीडिया प्रभारी तथा आनंद अग्रवाल को कार्यक्रम संयोजक का पदभार दिया गया. कार्यक्रम में मंच के वर्तमान अध्यक्ष सुमित चौधरी ने चयन किए गए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया. मंच संचालन की जिम्मेदारी संस्थापक अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल एवं महिला मंच की रेखा सेक्सेरिया, स्नेहलता चौधरी एवं आशुतोष चौधरी ने निभाई. मौके पर मारवाड़ी समाज के सभी अभिभावक एवं युवा साथी उपस्थित थे.