सरायकेला/ Pramod Singh नगर पंचायत अंतर्गत शहरी क्षेत्र के मुक्तिपोखर आदर्श नगर मोहल्ला में विद्युत विभाग द्वारा बांस के सहारे बिजली का कनेक्शन घर घर पहुंचाया जा रहा है जिससे उपभोक्ताओं के साथ नगरवासियो में विभाग के प्रति आक्रोश है.
हवा पानी व आंधी के दिनों में इन बांस के पोल के सहारे खींचे गए बिजली के तार से हमेशा हादसों की आशंका बनी रहती है. मोहल्ले वासियों द्वारा कई बार विभाग से इन बांस के बदले बिजली का पोल लगाने की गुहार लगाई गई, लेकिन स्थिति जस की तस है. पिछले वर्ष इसी शहरी क्षेत्र में बांस से खींचे गए बिजली का तार टूटने से बड़बिल निवासी श्री राम हेम्ब्रम के दो पशुधन की मौत हो चुकी है, बावजूद इसके विभाग ने इस मामले में अब तक संज्ञान नही लिया. शायद विभाग किसी बड़े जान माल के नुकसान के इंतजार में है.
*विभाग पर लग रहे गंभीर आरोप*
नाम नही छापने की शर्त पर मुक्तिपोखर के कई उपभोक्ताओं ने बताया विभाग द्वारा बांस के सहारे बिजली तार खींचने के लिए भी अवैध पैसों की मांग की गयी और बिजली का पोल लगाने को लेकर मोटी रकम की मांग की जा रही है, जबकि उपभोक्ताओं ने नियमित रुप से बिजली बिल का भुगतान करने की बात कही. जानकारी हो कि नगर पंचायत के वार्ड संख्या 01 मुक्तिपोखर के नीचे बसे नए मोहल्ले में बांस और लकड़ी के खंभों के सहारे बिजली के तार झूल रहे हैं. यहां नया घर बनाकर रह रहे लोग अपनी जान को खतरे में डालकर जीवन व्यतीत करने को विवश है.
मोहल्ले के उपभोक्ता उक्त समस्या को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के पास चक्कर लगाकर परेशान हो चुके हैं पर उनकी समस्या दूर नहीं हो पा रही है. कई जगहो में बिजली के तार काफी नीचे तक झूल रहे हैं इससे काफी खतरा बना रहता है.
विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता पवन कुमार मिश्रा ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा किसी भी कार्य के लिए विभाग के कर्मी को किसी भी प्रकार का पैसा नही दे. विभाग का कोई कर्मी किसी भी कार्य के लिए पैसे की मांग करते है तो प्रमाण के साथ उनसे सीधे संपर्क या शिकायत कर सकते है. संबंधित विभागीय कर्मी पर विभागीय कारवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया नगर व ग्रामीण क्षेत्र में जहां भी बांस के सहारे बिजली के तार लगे है उसकी सूची नगर व ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो से मंगा कर विभाग को भेजा गया है. विभाग से अप्रूवल व कार्य आवंटन होते ही उन सभी जगहो में बांस का खंभा हटाकर सीमेंट का पोल लगा दिया जाएगा.