सरायकेला/ Pramod Singh पूर्वी सिंहभूम जिला के मानगो थाना की पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे एनडीपीएस एक्ट के आरोपी सीनी ओपी अंतर्गत कमलपुर निवासी महाराज अली के घर पर सोमवार को ढोल बजा के साथ इस्तेहार चिपकाया है. एक माह के अंदर सरेंडर नहीं होने पर आरोपी के घर की कुड़की जप्ति की जाएगी.
मानगो थाना से आए एसआई महेंद्र कुमार एवं उमेश कुमार मोदी ने सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में आरोपी के घर पर इस्तेहार चिपकाया है. जानकारी देते हुए एसआई महेंद्र कुमार ने बताया कि बीते साल 29 दिसंबर 2023 को मृत्युंजय कुमार पांडे और विशाल कुमार सिंह को 19 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसमे पुलिस ने मृत्यंजय कुमार पांडेय के पास से 12 पुड़िया और विशाल कुमार सिंह के पास से ब्राउन शुगर की 7 पुड़िया बरामद किया था. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान दोनो आरोपियों ने अपने धंधे में सरायकेला- खरसावां जिला के सीनी ओपी अंतर्गत कमलपुर निवासी महाराज अली की संलिप्तता को स्वीकार किया था जो जांच के दौरान मौके से फरार हो गया था. मानगो पुलिस ने मानगो कांड संख्या 368/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. उन्होंने बताया की घटना के एक साल बाद भी आरोपी महाराज अली के द्वारा न तो सरेंडर किया गया और ना ही न्यायालय से अग्रिम बेल लिया था. मौके पर सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार के साथ सीनी ओपी की पुलिस और ग्रामीण मौजूद थे.