खरसावां : खेलकूद निदेशालय एवं नेहरू युवा संगठन के सौजन्य से सरायकेला के काशी साहू कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय नेशनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि ने कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन हर साल हमारे प्रतिभाशाली युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के लिए किया जाता है.
उन्होंने कहा कि यह देश के सभी हिस्सों से विविध संस्कृतियों का एक साझा मंच पर लाता है और प्रतिभागियों को एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना से जोड़ता है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश के युवा राष्ट्र की शक्ति होती है. उसपर देश के विकास की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी होती है. उन्होंने राष्ट्र निर्माण में युवाओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से देश हित में कार्य करने की अपील की. उद्घाटन समारोह को युवा छात्र नेता अभिषेक आचार्य ने भी संबोधित किया.
इस दौरान आयोजित लोक नृत्य प्रतियोगिता में ज्योति कुमारी एवम ग्रुप, लोक गीत समूह में आशा एवम ग्रुप, एकल लोक नृत्य प्रतियोगिता में चांदनी हेंब्रम, एकल संगीत प्रतियोगिता में होलिका तिर्की, कहानी लेखन में राधिका महतो, पोस्टर निर्माण में मुस्कान तापे, डिक्लेमेशन में अर्जुन प्रमाणिक, फोटोग्राफी में रोहित महतो एवं जस्ट ए मिनट प्रतियोगिता में श्वेता दास ने प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया. इस दौरान काशी साहू महाविद्यालय के छात्र संगठन के नेता, डी एस ए के मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, बलराम महतो, संजय सुंडी सहित सैकड़ो युवा उपस्थित थे.