सरायकेला/ Pramod Singh राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर गुरुवार को गम्हरिया प्रखंड के बड़ा कांकड़ा पंचायत में रोजगार सेवक शंकर सतपति की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद के सांख्यिकी पदाधिकारी विनोद चातर उपस्थित थे.


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनोद चातर ने कहा की लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत पंचायती राज संस्थाएं हैं जिसका मुख्य उद्देश्य विकास और जन भागीदारी सुनिश्चित करना है. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के अभिभाषण को सुनाया गया. इस अवसर पर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत गड्ढा खोदो महाभियान का शुभारंभ किया गया. यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा.
रोजगार सेवक ने बताया की बड़ा कांकड़ा पंचायत में चालू वित्तीय वर्ष में 11 एकड़ जमीन में वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. मनरेगा के तहत जमीन चिन्हित कर स्वीकृत करा लिया गया है. चिन्हित भूमि पर आम बागवानी एवं मिश्रित फॉलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया जाएगा. कार्यक्रम के अंत में पहलगाम हमले में शहीद हुए नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की गई. इसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य दिकू सांडी, वार्ड सदस्य, लाभुक, एवं मनरेगा श्रमिक उपस्थित थे.
