सरायकेला (Pramod Singh) झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला- खरसावां के तत्वावधान शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर सरायकेला और अनुमंडल व्यवहार न्यायालय चांडिल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.
राष्ट्रीय लोक अदालत की कार्यवाही का शुभारम्भ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश विजय कुमार, उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार सहित व अन्य न्यायिक पदाधिकारी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव तथा अधिवक्तागण ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
विज्ञापन
प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि मंचासीन अतिथियों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम को जनता का एवं जनता के लिए कार्यक्रम बताया. इस कार्यक्रम द्वारा लाभ ले रहे लाभुकों से कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने की भी अपील की.
आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कोर्ट में पेंडिंग केस के 452 मामलों एवं प्री लिटिगेशन के 4600 मामलों का निष्पादन किया गया तथा 2 करोड़ 24 लाख के राजस्व की प्राप्ति हुई. राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक के मामले, उत्पाद विभाग के मामले, बिजली विभाग एवं माप तौल विभाग तथा आपराधिक सुलहनीय तथा अन्य प्रकृति के मामलों का निष्पादन किया गया .
Exploring world
विज्ञापन