सरायकेला : मोहर्रम के अवसर पर शनिवार को नारायणपुर गांव में ताजिया जुलूस निकाल कर हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद किया गया. आयोजक कमेटी द्वारा जुलूस निकाल कर इमाम हुसैन की याद में या हुसैन या अली के नारे लगाए गये. इस दौरान खिलाड़ियों द्वारा हैरतअंगेज करतब भी दिखाए गए. खिलाड़ियों ने डंडा, तलवार, भाला से कई तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाए. जिनको देखने के लिए लोगों की भीड़ इक्कट्ठी हो गई.
ताजिया जुलूस के अवसर पर गांव में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी भी रही. इस अवसर पर गम्हरिया प्रखंड के उप प्रमुख कयाम हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित मोहर्रम कार्यक्रम में सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह, सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, नारायणपुर पंचायत के मुखिया रोहिदास हो मुख्य रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे.
मुहर्रम के अवसर पर लोगों की अटूट आस्था का भरपूर समागम देखने को मिला. सुबह ईमामबाड़ा में फातिया के बाद लंगरखानी हुआ. इसके बाद अखाड़ा जुलूस प्रारंभ हुआ. मुहर्रम में पैगंबर मोहम्मद साकिब की शहादत पर कर्बला के शहीदों के बलिदान को याद किया जाता है. कर्बला के शहीदों ने इस्लाम धर्म को नया जीवन प्रदान किया था. मुहर्रम कमेटी की ओर से निकाले गए अखाड़ा जुलूस के दौरान सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था. जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए थे. यहां दंडाधिकारी के रूप में सरायकेला के अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद सिन्हा को प्रतिनियुक्त किया गया था, जो जुलूस के साथ चल रहे थे.