शनिवार को सरायकेला नगर पंचायत वासियों को नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से क्षेत्र के विकास के लिए 15 योजनाओं के लिए लागभग 1.83 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी गई है. जिसका शिलान्यास राज्य के मंत्री सह स्थानीय विधायक चम्पई सोरेन ने किया.
अपने संबोधन में मंत्री चम्पई सोरेन ने नगर वासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पिछले दो साल से कोरोना के कारण विकास कार्य धीमी हुई है मगर जैसे ही कोरोना का रफ्तार कम हुआ सरकार ने आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से पंचायत- पंचायत शिविर लगाकर 1. 14 लाख आवेदनों में से 1 लाख मामलों का निष्पादन करते हुए जरूरतमंदों को राहत देते हुए सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया है.
मंत्री ने आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बताया. राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य में बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी है मगर सरकार के फैसले के कारण 85 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. मंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला नगर को खूबसूरत शहर बनाने का भरोसा दिलाया. वहीं टाउन हॉल को एयर कंडीशन हॉल के रूप में विकसित किए जाने की बात मंत्री ने कही. उन्होंने बताया, कि नगर विकास विभाग को इसका डीपीआर तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है. जल्द ही नगर वासियों को एयर कंडीशन टाउन हॉल के साथ खूबसूरत पार्क का भी सौगात मिलेगा. वहीं जिले के उपायुक्त ने नगर को हाईटेक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन को प्रयासरत बताया. उन्होंने बताया कि मगर पंचायत क्षेत्र में नगर निगम की तरह नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं सांसद प्रतिनिधियों ने नगर पंचायत क्षेत्र में विद्युत शवदाहगृह मुहैया कराने पर जोर दिया. नगर उपाध्यक्ष ने भी क्षेत्र की समस्याओं की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया.
मौके पर नगर पंचायत की अध्यक्ष मीनाक्षी पट्टनायक, उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, सांसद प्रतिनिधि सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष छोटेराय किस्कू, राज बागची, उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, झामुमो केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सनत आचार्य, गोपाल महतो सहित नगर पंचायत क्षेत्र के तमाम पार्षद मौजूद रहे.