सरायकेला (Pramod Singh) नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने अचानक विद्युत विच्छेद करने पर नाराजगी जताई है. बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही से क्षेत्र के लोगों का विभाग में काफी बकाया हो गया है. उन्होंने अचानक बिना नोटिस के बकाया राशि भुगतान का दबाव बनाकर विद्युत विच्छेद करने का विरोध जताया.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र की बड़ी आबादी की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. खनन नीति, सुखाड़ और कोविड-19 के कारण रोजगार- धंधे बंद हो गए हैं. ऊपर से भारी गर्मी से जनजीवन बेहाल है. ऐसे समय अचानक से बिजली काट देने पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में उन्होंने सहायक अभियंता से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि बकायादारों का विद्युत विच्छेद करने का आदेश ऊपर लेवल से मिला है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता एवं महाप्रबंधक से वार्ता कर दबाब बनाने पर क्षेत्र वासियों को विद्युत बकाया राशि जमा करने के लिए 15 अगस्त तक का समय मिला. नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि अभी तक 5000 से ऊपर के 606 लोगों का लाइन काटा जा चुका है . सहायक अभियंता को पत्र सौंपने में नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी एवं समाजसेवी दिलीप शंकराचार्य शामिल थे.