सरायकेला/ Pramod Singh केंद्रीय शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किये जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का परिणाम गुरुवार को भारत मंडपम नई दिल्ली में विभागीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा जारी किया गया. इस स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में झारखंड राज्य में सरायकेला नगर पंचायत को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ (एक लाख से कम आबादी वाले श्रेणी में) जबकि राज्य में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ जिसमें नगर निगम, नगर परिषद,नगर पंचायत द्वारा संयुक्त रूप से कुल 49 नगर निकायों ने भाग लिया था.
पिछले वर्ष राज्य में सरायकेला नगर पंचायत का स्थान छठा था लेकिन इस वर्ष साफ- सफाई के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सरायकेला नगर पंचायत का राज्य भर में पांचवा स्थान रहा. कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया गया कि यह शहर वासियों के लिए गौरव का क्षण है. इसके लिए सभी शहर वासियों को आभार व्यक्त करते हैं. तथा कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों, सफाई मित्रों एवं शहर की आम जनता जिन्होंने साफ- सफाई के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय दिया उनका धन्यवाद करते हैं.