सरायकेला (Pramod Singh) स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत स्वच्छ नगर पंचायत की प्रतियोगिता में पूरे झरखंड राज्य में सरायकेला नगर पंचायत को स्वच्छ शहर का पहला स्थान प्राप्त हुआ. वहीं राज्य के सभी नगर निकायों के प्रतियोगिता में राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त करने के साथ साथ पूर्वी भारत में 103 वां स्थान प्राप्त किया है जो बहुत ही गर्व की बात है.
इस खुशी में नगर पंचायत की अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक ने नगर पंचायत के सभी सफाई मित्रों एवं कर्मियों के बीच लड्डू वितरण कर उनका मुंह मीठा कराया और हौसलाफजई की. उन्होंने कहा कि यह हमारी वर्षों से बार- बार प्रयास का फल है, जो आज मिला और इस सफलता के पीछे हमारे नगर पंचायत के सफाई मित्र, सफाई पर्यवेक्षक, नगर प्रबंधक, हमारे जनप्रतिनिधि का अथक प्रयास एवं नगर वासियों का भरपूर सहयोग है.
उन्होंने इस सफलता के लिए सभी को बधाई दी. अध्यक्ष ने कहा कि हमारे बार- बार चलाए गए स्वच्छता अभियान के कारण नगरवासियों में जागरूकता हुई है और लोगों में सफाई के प्रति रुचि देखने को मिल रहा है. मैं आशा करता हूं कि आनेवाले दिनों में नगरवासियों के सहयोग से सरायकेला एक सुंदर शहर के रूप में उभरेगा. मौके पर समाजसेवी सुदीप पट्टनायक समेत अन्य उपस्थित थे.