सरायकेला: नगर विकास विभाग की ओर से सर्किल रेट के आधार पर होल्डिंग टैक्स लेने की अधिसूचना के बाद नगर पंचायत क्षेत्र में हॉल्डिंग टैक्स में चार गुणा वृद्धि हो गयी है. इससे नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. हॉल्डिंग टैक्स में की गयी वृद्धि को लेकर नगर पंचायत की अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक ने शुक्रवार को नगर पंचायत सभागार में आपात बैठक की.
बैठक में सामूहिक निर्णय लिया गया कि सरायकेला जैसे छोटे से नगर पंचायत क्षेत्र में रोजागार की कमी व नगरवासियो की आर्थिक स्थिति को देखते हुए हॉल्डिंग टैक्स की वृद्धि को वापस कर इसे पूर्व की तरह लागू करने के लिए राज्य सरकार व संबंधित विभाग को पत्र भेजा जाएगा. सरकार के जवाब आने एवं आगामी बैठक तक नगर पंचायत क्षेत्र में हॉल्डिग टैक्स की वसूली बंद रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, वार्ड सदस्य सुजाता मोहंती, विकास चौधरी, बलराम साहू, जुगल तापे, गौतम नायक, सपन कामिला, सविता पटनायक, मीरा बारीक, वरुण साहू व अंजलि राय समेत अन्य उपस्थित थे.