सरायकेला: सर्वजन पेंशन योजना से शत- प्रतिशत लाभुकों को पेंशन योजना से जोड़ने को लेकर नगर पंचायत सभागार में मंगलवार को नगर अध्यक्ष मीनाक्षी पट्टनायक की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद सिन्हा ने सर्वजन पेंशन योजना की जानकारी देते हुए योजना का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करते हुए सभी योग्य लोगों को पेंशन का लाभ देने की बात कही.
नगर पंचायत क्षेत्र में 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी योग्य लाभुकों को आच्छादित करने का निर्देश दिया गया. कहा कि सरकार द्वारा पेंशन का लाभ प्राप्त करने हेतु राशन कार्ड अथवा बीपीएल परिवार के सदस्य बनने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. सभी जनप्रतिनिधियों के साथ संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा आवेदन स्वीकृत करने का निर्देश दिया. मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे.