सरायकेला: नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने नगर पंचायत के प्रशासक को पत्र द्वारा अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अखाड़ा साल श्मशान घाट सड़क निर्माण अविलंब शुरू करवाएं नहीं तो नगर पंचायत कार्यालय का घेराव और आंदोलन का रुख अख्तियार तैयार करना पड़ेगा.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
विदित हो कि अखाड़ा साल शमशान घाट का मार्ग काफी दुर्गम और दुश्वर हो चुका है. मृतक के परिजनों को अपने परिवार के मृत व्यक्ति को लेकर उक्त मार्ग में जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. साथ ही नगर पंचायत का कूड़ा- करकट भी अखाड़ा साल शमशान घाट के समीप एकत्रित कर डम्प किया जाता है. वर्तमान में कचरा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे वहां की स्थिति नारकीय बन चुकी है. कई बार नगर वासियों के साथ पूर्व नगर उपाध्यक्ष ने लिखित शिकायत, धरना प्रदर्शन, आंदोलन के बावजूद भी नतीजा सिफर रहा है. इस संबंध में नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष ने बताया कि नगर पंचायत प्रशासन केवल विभिन्न प्रकार के कर वसूली में व्यस्त है. नगर वासियों की सुविधाओं से नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारियों को कोई मतलब नहीं है. नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी अपने रवैया में बदलाव लाएं. नगर पंचायत द्वारा छोटी गाड़ी रहने के बावजूद सफाई में ट्रैक्टर वगैरह को लगाकर सड़क जाम किया जाता है. नगर पंचायत के अधिकारी कृपया छोटी गाड़ियों से शहर का कचरा का उठाव करें. उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारी को हिदायत थी कि केवल टैक्स की परवाह न करें. कई करोड़ की लागत से बने पिछले डेढ़ वर्ष से नवनिर्मित शेल्टर हाउस, बस पड़ाव और शवदाहगृह को व्यवस्थित करते हुए जनता के उपयोग में लाने की व्यवस्था करें. उन्होंने पत्र के माध्यम से अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि उक्त मार्ग का निर्माण कार्य एक सप्ताह के अंदर शुरू करवाए अन्यथा वे नगर वासियों के साथ उक्त मार्ग को जाम करते हुए नगर पंचायत का घेराव करेंगे.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)