सरायकेला (Pramod Singh) जिले में हो रहे मूसलाधार बारिश से खरकाई नदी उफान पर है. जलस्तर बढ़ने के कारण खरकाई नदी का पानी नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत धोबासाई मोहल्ले के कुछ घरों तक और माजना घाट स्थित बाबा पंचमुखी महादेव शिव मंदिर के परिसर तक पहुंच गया है. जिसे देखते हुए सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक ने कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के साथ प्रभावित क्षेत्रों धोबासाई, माजना घाट, जगन्नाथ मंदिर घाट, देहुरीडीह एवं तितिरबिला क्षेत्र का रैंडम निरीक्षण किया.
देखें video
विज्ञापन
मौके पर उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी सामुदायिक भवनों को प्रभावितों के लिए खोलकर आश्रय गृह बना दिया गया है. साथ ही सभी के लिए सूखा राशन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मौके पर उन्होंने खरकाई नदी तट के साथ स्थित बस्ती वासियों से अपील की है, कि बाढ़ की संभावना की स्थिति में किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं ले. समीप के आश्रय गृह में आश्रय लेकर सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि हालांकि अभी तक खरकाई नदी के बढ़े हुए जल स्तर से क्षेत्र अंतर्गत किसी भी प्रकार के जान माल के छति की सूचना नहीं है.
बाईट
मीनाक्षी पट्टनायक (नगर अध्यक्ष)
मौके पर मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि नदी के जलस्तर और बाढ़ की संभावना को लेकर सभी प्रकार के एहतियात बरते जा रहे हैं, और तकनीकी जानकारियां ली जा रही है. जिसके तहत खरकाई नदी के जलस्तर में वृद्धि के मुख्य कारक उड़ीसा के सुलाईपाट डैम की स्थिति है. जिसमें बताया जा रहा है कि वर्तमान हालात को देखते हुए सुलाईपाट डैम के छह गेट खोले गए हैं. बारिश नहीं रुकने की स्थिति में तीन और गेट खोले जाने की बात बताई जा रही है.
बाईट
राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता (कार्यपालक पदाधिकारी)
Exploring world
विज्ञापन