सरायकेला: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर रविवार को सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर मजदूरों को हक व अधिकार दिलाने का संकल्प लिया गया. इस दौरान नगर पंचायत की अध्यक्ष मिनाक्षी पट्टनायक व नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने मजदूरों को सुरक्षा किट व गुलाब का फूल देकर उनका उत्साह बढ़ाया. मिनाक्षी पट्टनायक ने श्रमिकों के काम को सम्मान देने के पर्व मई दिवस पर बधाई दी.
उन्होने कहा कि आपकी मेहनत और जज्बे से हमारी आने वाली पीढ़ियों को एक समृद्ध भविष्य मिल रहा है. उन्होने कहा मजदूर दुनिया के विकास की रीढ़ हैं. आज दुनिया की जिस चमक पर हम गर्व महसूस करते हैं, ऐशो आराम से अपनी जिंदगी जीते हैं, ये सब मजदूरों की ही देन है. मजदूरों ने ही अपने खून- पसीने से दुनिया को ये आधुनिक चमक दी है. अगर मजदूर न होते, तो शायद ये चमक भी न होती. ऐसे में मजदूर दिवस पर हमें इन कामगारों की मेहनत को याद करते हुए इन्हें धन्यवाद करना चाहिए.
उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने मजदूरों को तिलक लगाकर उनका उत्साह बढ़ाया और कहा कि मजदूरों को उचित सम्मान दिलाना ही सही मायने में मजदूर दिवस होगा. उन्होंने कहा कि मजदूरों के बगैर समाज निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती है, इसलिए मजदूरों को प्राथमिकता देते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों को करना चाहिए.
मौके पर बबन सिंह, दीपक, रितेश, छोटका, काशीनाथ, अश्विनी रजक व सफाई कर्मी आदि मौजूद थे.