सरायकेला: नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी की पहल पर अखड़ा श्मशान घाट में फैले गंदगी के साफ- सफाई का काम शनिवार सुबह से ही युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है. आपको बता दें कि शुक्रवार को नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने प्रशासक से मुलाकात कर अविलंब श्मशान घाट को गंदगी से मुक्त कराने की मांग की थी.
उन्होंने चेतावनी दिया था कि यदि श्मशान घाट की सफाई नहीं की जाती है तो नगरवासी होल्डिंग टैक्स का विरोध करेंगे. हालांकि प्रशासक दीपक कुमार ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि एजेंसी से श्मशान घाट के आसपास साफ- सफाई कराया जाएगा. 24 घंटे के भीतर ही नगर पंचायत प्रशासन एक्शन में आया और शनिवार सुबह से ही साफ- सफाई का काम शुरू हो चुका है. श्री चौधरी ने नगर पंचायत के प्रति आभार जताया. साथ ही चेतावनी दिया कि यदि श्मशान घाट के आसपास दुबारा गंदगी फैलती है तो नगरवासी आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे.