सरायकेला: नगर पंचायत कार्यालय सभागार में मंगलवार को नगर अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन कर सरायकेला क्षेत्रा अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर का आईडी कार्ड का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम मे आईडी कार्ड के माध्यम से लोगो को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने की विस्तृत जानकारी भी दी गई. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष मिनाक्षी पट्टनायक, उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी व नगर के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा 17 पथ विक्रेताओं को आईडी कार्ड वितरित किया गया और यह बताया गया कि छूटे हुए पथ विक्रेताओं का दोबारा सर्वेक्षण करके आईडी कार्ड बनाया जाएगा. मौके पर सभी वार्ड पार्षद, नगर मिशन प्रबंधक, सामुदायिक संगठन कर्ता, समुदायिक संसाधन सेविका तथा कार्यालय कर्मी एवं फूटपाथ विक्रेता उपस्थित रहे.


