सरायकेला: स्थानीय नगर पंचायत में अध्यक्ष मीनाक्षी पट्टनायक की अध्यक्षता में नपं बोर्ड की मिटिंग हुई. बैठक में कई योजनाओं के प्रस्ताव को लेकर नगर पंचायत के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियो के बीच तीखी नोंख- झोख भी हुई. हंगामेदार हुई बोर्ड की बैठक में सरायकेला नगरपालिका के संस्थापक उदित नरायण की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण करने, खराब पड़े चापाकलों की मरमम्मति करने, कुदरसाही शमशान घाट में विद्युत शवदाह का निमार्ण करने हेतु विभाग को फिर से पत्रचार करने, कुंवर विजय प्रताप सिंहदेव की प्रतिमा को टाउन हॉल प्रांगण में स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके अलावे शहरी क्षेत्र के 33 लोगों का पीएम अवास योजना के तहत डीपीआर तैयार कर अवास निमार्ण की योजना पारित किया गया. इसके अलावे शहरी क्षेत्र में खेल के मैदन एवं पार्क निमार्ण, गोपबंधु दास की प्रतिमा का घेराबंदी करने व गेट लगाने, बैठक में शहरी क्षेत्र के आधारभूत संरचना व सौदंर्यीकरण हेतु कई योजनाओ को पारित किया गया. बैठक में सरायकेला कोर्ट मोड, गैरेज चौक व बिरसा चौक के विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं शहरी क्षेत्र के आधारभूत संरचना हेतु पीसीसी सड़क, हंसाउडी में विवाह भवन योजना भी पारीत की गयी. स्वच्छता हेतु दो घास कटर मशीन की खरीद करने, फॉगिंग मशीन की खरीद करने के प्रस्ताव को पारित किया गया. मौके पर उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, कार्यपालक अभियंता संजय कुमार, स्मृति भेंगरा, जेई सुशांत कुमार समेत कई वार्ड पार्षद उपस्थित थे.
आपको हमारी खबर कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें. अपने आसपास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए अभी login करें indianewsviral.co.in


