सरायकेला (Pramod Singh) नगर विकास एवं आवास विकास विभाग रांची के विशेषज्ञ राजन कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को सरायकेला पहुंची और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तृतीय घटक भागीदारी में किफायती आवास के तहत नगर के नोरोडीह में बन रहे फ्लैट का निरीक्षण किया.
टीम ने इंद्रटांडी स्थित विवाह भवन में फ्लैट आवंटन से संबंधित समस्या व प्रश्नों के निराकरण के लिए लाभुकों से सीधी बात की. लाभुकों को उनके फ्लैट के आवंटन, लोन एवं फ्लैट के हस्तांतरण को लेकर जानकारी दी गयी.
video
विज्ञापन
इस दौरान नपं अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, टीम के सदस्य एलजी भारती, दीपक कुमार, नगर के ईओ राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सिटी मैनेजर महेश जारीका व सुमित सुमन समेत अन्य उपस्थित थे.
दुर्गापूजा से पूर्व आवास का होगा आवंटन
नगर के ईओ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि नोरोडीह में फ्लैट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. फिनिशिंग का काम पूरा होते ही दुर्गापूजा से पूर्व लाभुकों के बीच फ्लैट का आवंटन कर दिया जाएगा. संवेदक द्वारा बताया गया कि दुर्गापूजा से पूर्व निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. वर्तमान में चयनित लाभुकों को 3.67 लाख का भुगतान किया जाना है. लाभुकों को निर्देश दिया गया कि वे 3 अगस्त को नगर पंचायत कार्यालय में लाभुक के अंशदान में अधिक से अधिक राशि चेक अथवा डीडी के माध्यम से जमा कराएं ताकि शेष राशि का बैंक लोन करवाकर आवास हस्तांतरित करवा सकें. लाभुकों को बताया गया कि वे आवास के ऋण के लिए बैंक में स्वयं जाकर आवेदन जमा करें और इसकी सूचना नगर पंचायत को दें. बैठक में लाभुक पवन मंडल व देवनारायण विश्वकर्मा ने लाभुक अंशदान का 50 फीसदी राशि भुगतान करने की बात कही.
लाभुकों ने बैंक से ऋण नहीं मिलने पर किया हंगामा
कई लाभुकों ने बैंक द्वारा ऋण नहीं दिए जाने पर हंगामा भी किया. नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ . मनोज चौधरी के कहने पर बैंक ऋण देने पर राजी हुआ. नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि लाभुकों को ऋण देने में बैंक आनाकानी कर रहा था जिस वजह से गरीब लाभुकों को उनका घर उन्हें नहीं मिल पा रहा था. मनोज चौधरी ने कहा उन्होंने बैंक के पदाधिकारियों से बात की इसके बाद बैंक लाभुकों को ऋण देने पर राजी हो गए.
video
विज्ञापन