सरायकेला: लोक आस्था का महापर्व छठ व कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सोमवार को नगर पंचायत की अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के साथ सरायकेला नगर क्षेत्र स्थित श्मशान काली मंदिर घाट, कुदरसाही घाट, माजना घाट व जगन्नाथ घाट का निरीक्षण किया. साथ ही साफ- सफाई की जानकारी ली. उन्होंने छठ व्रतधारी को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखते हुए घाट की सफाई के साथ- साथ नदी तक जाने वाले सड़क को चलने लायक बनाने का आदेश दिया. उन्होने कहा कई घाटों की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है. घाट के आने-जाने वाले सड़क एवं रास्ते की सफाई कराई जा रही है. साथ ही लाइट की भी व्यवस्था की जाएगी. उन्होने कहा जगन्नाथ घाट पर छठ व्रतधारी की भीड़ सबसे ज्यादा रहती है. छठ महापर्व को लेकर विभिन्न छठ घाट व रास्ते की साफ- सफाई हो रही है. छठ घाट के निरीक्षण के दौरान नपं अध्यक्ष के साथ सीटी मैनेजर महेश जारिका, वार्ड पार्षद बरुन साहू, समीर रजक , पहलाद साहू आदि भी मौजूद रहे.


