सरायकेला (Pramod Singh) गुरुवार देर शाम सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर मुड़िया मोड़ के समीप हुए भीषण सड़क हादसे के शिकार बाइक सवार की पहचान हो गयी है. सभी सरायकेला थाना क्षेत्र के नेंगटासाईं गांव के रहेवाले थे. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. हालांकि रिश्ते की जानकारी स्पष्ट नहीं हुई है.

सड़क दुर्घटना में मृत महिला की पहचान रश्मि महतो (35) एवं सत्यम महतो (9) के रूप में हुई है. जबकि घायलों में अरुण महतो, सुमित्रा महतो एवं शिवम महतो शामिल हैं. सभी का टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि सभी मकर की खरीदारी कर मुड़िया की ओर जा रहे थे. संभवतः बाईक सवार अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहा था.
विदित हो कि गुरुवार देर शाम बाइक संख्या JH05AK- 5416 पर सवार चालक अरुण महतो, सुमित्रा महतो, रश्मि महतो, शिवम महतो एवं सत्यम महतो, सरायकेला की ओर से आ रहे थे. इसी दौरान मुड़िया मोड़ के समीप जमशेदपुर की ओर से आ रहे ट्रक संख्या JH09P- 5506 ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमे रश्मि महतो एवं सत्यम महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरुण महतो, सुमित्रा महतो एवं शिवम महतो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सूचना पर पहुंची सरायकेला थाना पुलिस एवं विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने ग्रामीणों के सहयोग से जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल भिजवाया. हालांकि ग्रामीणों ने ट्रक एवं चालक को धर दबोचा, जिसे पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया ट्रक में ईट लदा था. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
