सरायकेला: थाना अंतर्गत इंद्रटांटी स्थित रेलवे बुकिंग काउंटर के समीप मृत महिला की हत्या नहीं उसकी गिरने से मौत हुई है. यह कहना है उसके पति का. दरसल महिला की मौत के बाद से उसका पति गायब था. पुलिसिया तफ्तीश के दौरान उसके पति को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी पत्नी की रविवार की रात गिरने से मौत हुई है.


विज्ञापन
पुलिस द्वारा पूछताछ का एक वीडियो क्लिप सामने आया है जिसमें महिला के पति ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को देते हुए बताया कि उसकी पत्नी कई दिनों से खाना- पीना नहीं खा रही थी. कल रात वह शौच के लिए निकली. इसी दौरान गिरने से उसके सर में चोट लग गया उसके बाद उसने अपनी पत्नी को लिटा दिया और कंबल से ढक कर काम पर चला गया. संभवत: सर में अधिक चोट लगने से उसकी पत्नी की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
देखें video

विज्ञापन