सरायकेला/ Pramod Singh थाने की पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं जिससे जिला पुलिस की किरकिरी हो रही है. जिला मुख्यालय की थाने की पुलिस यदि लापरवाह रहे तो सवाल उठना लाजिमी है. हैरानी की बात तो ये है कि एक ही रात थाना से पांच सौ मीटर की दूरी पर साप्ताहिक हाट बाजार में आग लगा दी जाती है और दो सौ मीटर की दूरी पर एक महिला की हत्या कर दी जाती है और सूचना के घंटो बाद भी पुलिस नहीं पहुंचती है.


मालूम हो कि बीती रात सरायकेला थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित साप्ताहिक हाट बाजार में शरारती तत्वों ने आग लगा दी जिससे बाजार में मौजूद दर्जनों झोपड़ी नुमा दुकानें जलकर राख हो गई. वहीं दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित रेलवे बुकिंग काउंटर के समीप अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कुचलकर एक महिला की हत्या कर दी. महिला कूड़ा चुनने का काम करती थी. घटना रविवार की रात की बताई जा रही है. सोमवार की सुबह 6 बजे के आसपास के लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी.
मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला अपने पति के साथ घूम- घूम कर कूड़ा चुनने का काम करती थी. रविवार की रात किसी ने महिला के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना स्थल पर खून से सना एक पत्थर भी पाया गया है. वहीं घटना के बाद से महिला का पति भी लापता है. घटना की सूचना मिलने के करीब तीन घंटे बाद मौका -ए -वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच कर रही है. लोगों ने बताया सरायकेला थाना पुलिस गस्ती के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर रही है. जहां पर यह हत्या हुई है वहां पर शराब की बोतल भी पाई गई हैं.
