सरायकेला (प्रमोद सिंह) नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पट्टनयक ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सभी वार्ड, बुजुर्ग, महिला, पुरुष, चाइल्ड वार्ड तथा आईसीयू वार्ड की साफ- सफाई देखा साथ ही रोगियों से रूबरू हुई.
अध्यक्ष ने कहा कि सदर अस्पताल पहले से बहुत बेहतर कार्य कर रहा है. यहां पर मरीजों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध है, मगर यहां आवश्यकतानुसार डॉक्टर उपलव्ध नहीं है, जिसके कारण यहां सभी प्रकार की रोगों की इलाज संभव नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में सिविल सर्जन से संपर्क करने से पता चला कि सदर अस्पताल में जिस प्रकार की व्यवस्था रहना चाहिए वर्तमान में सभी सुविधाएं उपलब्ध है, केवल डॉक्टर की कमी है. सरायकेला- खरसावां जिले में जहां 120 डॉक्टर होने चाहिए वहीं वर्तमान में 52 डॉक्टर है. साथ ड्रेसर स्टाफ की भी कमी है. अध्यक्ष ने अस्पताल को और बेहतर सेवा मुहैया को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. निरीक्षण के क्रम में बद्री नारायण दरोगा एवं दुखु राम साहू भी मौजूद थे.