सरायकेला (Pramod Singh) समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की.
उपायुक्त ने चुनाव को लेकर बनाए गए विभिन्न कोषांग के पदाधिकारियों को अपने- अपने अधीन पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें दिये गये दायित्वों का निर्वाहन करने का निर्देश दिया. जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित कर शीघ्र सेंसेटिव एवं हाइपर सेंसेटिव बूथों को चिन्हित कर कार्यालय को उसकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये.
उप निर्वाचन पदाधिकारी नगरपालिका प्रियंका सिंह ने चुनाव को लेकर निकायवार बनाए गए पोलिंग स्टेशन एवं वार्ड की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नगर पालिका चुनाव में कुल 1,67, 907 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.इसके तहत आदित्यपुर नगर निगम के 1,30,019 मतदाता, सरायकेला नगर पंचायत के 10477 मतदाता एवं कपाली नगर परिषद वर्ग (ख) में 27411 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
उन्होंने बताया कि पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने को लेकर तीनों निकायों में कुल 141 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं. इसके तहत आदित्यपुर में 109, सरायकेला में 21 एवं कपाली में 11 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए है.
मतदान कार्य में 801 कर्मियों को लगाया जायेगा. मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत शत- प्रतिशत योग्य बच्चों (17 वर्ष कि आयु पूर्ण करने वाले छात्र- छात्राओं ) का मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, वरीय प्रभारी नगरपालिका चुनाव सह उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला हरविंदर सिंह, परियोजना निदेशक आइटीडीए संदीप कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, चांडिल एवं अन्य वरीय पदाधिकारी सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur