सरायकेला/ Pramod Singh मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा की ओर से सरायकेला बिरसा मुंडा स्टेडियम में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग व प्राणायाम शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के अध्यक्ष नीतीश कुमार चौधरी, अनमोल सेक्सेरिया, कोषाध्यक्ष अभिषेक सेक्सेरिया, उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, विकाश अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल,मनोज चौधरी, अरुण चौधरी, संजय चौधरी, संजय सेक्सेरिया, अरुण सेक्सेरिय,, रेखा सेक्सेरिया, इंद्रा अग्रवाल, आशा अग्रवाल, ब्रह्माकुमारी दीदी , रितु अग्रवाल के साथ करीब 100 लोगों ने योग और प्राणायाम का अभ्यास किया.
सरायकेला मारवाड़ी युवा मंच शाखा के अध्यक्ष नीतीश चौधरी ने कहा कहा कि योग जीवन जीने की कला है, यह हमारे उठने–बैठने के ढंग से लेकर आहार–विहार, आचार–विचार एवं व्यवहार सभी में विशिष्टता लाकर सकारात्मक प्रभाव डालता है जिससे व्यक्ति के जीवन के प्रति दृष्टिकोण में परिवर्तन आता है और उसे जीवन में सुख और शांति प्राप्त होती है. उन्होंने यह भी बताया कि योग वास्तव में मानव के दैहिक, मानसिक, आर्थिक, सामाजिक एवं आत्मिक सभी पक्षों से संबंध रखता है. इस प्रकार योग को पूर्ण जीवन जीने की कल भी कहा जा सकता है.