सरायकेला/ Pramod Singh रामनवमी के पवन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा की ओर से शाखा अध्यक्ष आनंद अग्रवाल के नेतृत्व में रविवार को रैली एवं सेवा शिविर का आयोजन किया गया. इसके तहत मायुमं के सदस्यों द्वारा कालूराम चौक में शीतल जल व शरबत का वितरण किया गया. वहीं रैली का भी आयोजन किया गया.


आनंद अग्रवाल ने कहा कि सेवा शिविर के तहत गर्मियों के इस मौसम में राहगीरों, दुकानदारों, यात्रियों एवं आमजन को राहत देने हेतु मंच के सदस्यों ने ठंडा जल एवं शरबत वितरित कर सेवा का भाव प्रकट किया है. राम नवमी जैसे पवित्र दिन पर मंच द्वारा किया गया यह कार्य सामाजिक सौहार्द और सेवा भावना का एक अनुपम उदाहरण है. आनंद अग्रवाल ने कहा कि राम नवमी के शुभ अवसर पर यह सेवा कार्य प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलने का एक प्रयास है. समाज की सेवा ही सच्ची भक्ति है और हम सब मिलकर इस कार्य में सहभागी बने, यह अत्यंत गर्व की बात है.
वहीं रैली का शुभारंभ जोश और श्रद्धा के साथ हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री. लोगों को जल सेवा, स्वच्छता, और परोपकार जैसे मूल्यों की जानकारी दी गई. सेवा शिविर में सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया और मंच के इस प्रयास की सराहना की. यह आयोजन मारवाड़ी युवा मंच के सेवा, संस्कार और सामाजिक उत्तरदायित्व के संकल्प को दृढ़ता से दर्शाता है. मौके पर नीतीश चौधरी,
अनमोल, आशुतोष, गौरव, सुभम, केशव लोहरिवाल, आकाश अग्रवाल, अभिषेक, केशव, रोनक, बिकाश अग्रवाल एवं शिवम सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.
